जौनपुर: प्रसिद्ध सर्प मित्र और यूट्यूबर मुरलीवाले हौसला रेस्क्यू के दौरान बड़े हादसे का शिकार हो गए। उन्हें कोबरा सांप ने डस लिया। जलालपुर क्षेत्र से लोगों के बुलाने पर वह एक गांव में पहुंचे थे। वहां जाल में कोबरा फंसा था, जिसे मुरलीवाले निकालने लगे। तभी अचानक सांप ने उनके हाथ में डस लिया।
सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर घटी घटना के बाद लोगों द्वारा साढ़े 10 बजे जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर 2 बजे तक 12 एंटीवेनम लग चुके थे, वो अब भी बेहोश पड़े हुए हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 12 से 24 घंटे बेहद अहम होंगे।
मुरलीवाले फेमस यूट्यूबर हैं। उनके यूट्यूब पर 15.8M, फेसबुक पर 5.5M, इंस्टाग्राम पर 2.5M फॉलोवर्स हैं। वो अब तक करीब 8 हजार सांपों का रेस्क्यू चुके हैं। सांप पकड़ने की कला में माहिर और कई लोगों की जान बचा चुके मुरलीवाले की हालत गंभीर होने से इलाके में चिंता और दुआओं का माहौल बन गया है। स्थानीय लोग, जिन्हें मुरलीवाला ने पहले कई बार सांपों से मुक्ति दिलाई थी, अस्पताल पहुंचकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे हैं।