---Advertisement---

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फैंसी फुटबॉल का हुआ आयोजन

On: August 15, 2024 2:07 PM
---Advertisement---

झारखण्ड वार्ता गढ़वा

गढ़वा:- 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बालिका उच्च विद्यालय के फुटबॉल स्टेडियम,गढ़वा में आज फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह मैच प्रशासन एकादश बनाम नागरिक एकादश के बीच खेला गया, इसमें प्रशासन एकादश की टीम 4-1 से गोल कर विजयी हुई। जिला प्रशासन की टीम की कप्तानी कर रहे उपायुक्त श्री शेखर जमुआर ने भी एक गोल किया।


नागरिक एकादश टीम की ओर से एक गोल धर्मेंद्र पाल के द्वारा किया गया। नागरिक एकादश टीम के सभी उपविजेता को मेडल और ट्राफी उपायुक्त एवं एसपी के द्वारा देकर सम्मानित किया गया। वहीं विजेता टीम को गढ़वा फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष आलोक कुमार एवं कार्यकारी सचिव अरविंद कुमार के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया। वहीं मैन ऑफ द मैच प्रशासन एकादश टीम के मोती पासवन को दिया गया। इस अवसर पर मंच का संचालन अरविंद कुमार ने किया।


प्रशासन एकादश टीम में उपायुक्त, एसपी, डीडीसी,एसडीओ,एसडीपीओ,डीएसओ,डीटीओ,सीओ, डीएसपी,जवान हंसा नंद,बिरजू चौधरी, पवन ने मैच में भाग लिया। वहीं नागरिक एकादश टीम में शैलेंद्र पाठक, ओमप्रकाश गुप्ता, अरविंद कुमार, उदय नारायण तिवारी, धर्मेंद्र पाल, सीता राम पाल, सतेंद्र यादव, अतुल भारद्वाज, आनंद यादव, अभिषेक कुमार, रामा शंकर ने मैच में भाग लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now