---Advertisement---

बिशुनपुरा: प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर में विदाई समारोह का आयोजन

On: February 9, 2025 4:03 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के नई बाजार स्थित विद्या भारती हाई स्कूल में संचालित प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर में रविवार (9 फरवरी) को 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के कुल 108 छात्र छात्राओं को विदाई दी गई।

विदाई समारोह कार्यक्रम में कोचिंग के छात्र छात्राओं को शिक्षकों द्वारा फूल माला तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में कोचिंग के छात्रा रागिनी कुमारी, काजल कुमारी, किरण कुमारी, लाडली कुमारी, प्रीति कुमारी, साधना कुमारी सहित अन्य छात्राओं द्वारा नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति की गई।

मौके पर उपस्थित विद्या भारती हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सह निदेशक अशोक कुमार मेहता ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी की कोचिंग से विदाई दी जा रही है आप हमेशा मेरे छात्र रहेंगे। आप अच्छे से पढ़ाई करें और परीक्षा में अच्छे नंबर से पास होइए तथा अपने शिक्षक सहित कोचिंग, स्कूल और माता पिता का नाम रौशन किजिए।

कार्यक्रम में विद्या भारती हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सह निदेशक अशोक कुमार मेहता, शिक्षक प्रमोद गुप्ता, पंकज गुप्ता, रामरती मेहता, प्रमोद कुमार, रमेश गुप्ता तथा कोचिंग के सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now