रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय में आज एक भव्य “सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया, जिसमें अगस्त 2025 में मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले 06 कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। इसके साथ ही सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मियों को भी उनके संबंधित क्षेत्रों में आयोजित समारोहों में ससम्मान विदाई दी गई। इस प्रकार आज कुल 91 कर्मियों को गरिमापूर्ण तरीके से विदाई दी गई।
मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी निम्नलिखित हैं- चिकित्सा विभाग से श्री रत्नेश जैन, चिकित्सा सेवाओं के प्रमुख; पी एंड आईआर विभाग से श्री नवनीत कुमार, महाप्रबंधक(मानव संसाधन); मानव संसाधन विकास विभाग से श्री के. रामाकृष्णा, महाप्रबंधक(खनन); उत्खनन विभाग से श्री सुबोध कुमार, महाप्रबंधक(उत्खनन); अधिकारी स्थापना विभाग से श्री शाहिद जमाल, मुख्य प्रबंधक(मानव संसाधन); मार्केटिंग एंड सेल्स विभाग से श्री शशि कांत सिंह, वरिष्ठ लोडिंग पर्यवेक्षक।
इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र और निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री चंद्र शेखर तिवारी उपस्थित रहे। श्री मिश्र ने अपने संबोधन में सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीसीएल परिवार के लिए यह गौरव का क्षण है कि हमारे 91 साथियों ने अपने अमूल्य योगदान और समर्पण से कंपनी को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। हम उनके निःस्वार्थ परिश्रम और सेवाओं के लिए आभार व्यक्त करते हैं और उनके नए जीवन की शुरुआत तथा सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को उत्तम स्वास्थ्य और सक्रिय जीवन की शुभकामनाएँ देते हैं।”
वहीं, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री चंद्र शेखर तिवारी ने कहा कि आज का यह अवसर हमें याद दिलाता है कि हर कर्मचारी की मेहनत और निष्ठा से ही सीसीएल का आज का स्वरूप बना है। हमारे सेवानिवृत्त हो रहे साथियों ने अपने कार्य से आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा स्थापित की है। हम उनके योगदान को हमेशा स्मरण करेंगे और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे। समारोह में सभी सेवानिवृत्तजनों को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।
रांची: सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मियों को दी गई विदाई

