---Advertisement---

पिपरीकला में बकरी चराने के क्रम में वज्रपात से किसान की मौत

On: June 23, 2025 12:34 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरीकला में 23 जून दिन सोमवार को दोपहर लगभग तीन बजे वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 48 वर्षीय शिवकुमार राम चंद्रवंशी के रूप में हुई है। वह पुरन चंद्रवंशी के पुत्र थे।

जानकारी के अनुसार, शिवकुमार राम चंद्रवंशी रोज की तरह बकरी चराने के लिए खेत की ओर गए थे। इसी दौरान मौसम अचानक बिगड़ गया और तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बिशुनपुरा थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआई रंजीत कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना से गांव में मातम का माहौल है। मृतक के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है, दोनों की शादी हो चुकी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की मांग की है। घटनास्थल एवं मृतक के घर पर सैकड़ों ग्रामीण भी एकत्र हो गए थे। बिशुनपुरा थाना पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। प्राकृतिक आपदा से हुई इस दुखद मौत ने ग्रामीणों को स्तब्ध कर दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now