लातेहार: महुआडांड़ के राजडण्डा, बहेराटोली, सुग्गी सहित कई अन्य गांवों में गला घोंट, लंगड़ा बुखार, वायरल बुखार से गाय, भैंस, बैल बीमार हैं।
इलाज के आभाव में कई जानवरों की मौत हो गई है। वही प्रखंड स्थित पशु चिकित्सालय एक सहायक चिकित्सक के भरोसे चल रहा है। कभी-कभार ही पशु चिकित्सक महुआडांड़ व नेतरहाट क्षेत्र का भ्रमण करते है। पशुओं को चिकित्सक के समुचित इलाज नहीं मिलने से मौत हो जा रही है।
अभी खेती का समय आ रहा है। ऐसे समय में मवेशियों की से मौत से किसानों की कमर टूट गई है। सभी किसान के साथ पशु पालक भी बीमार को लेकर काफी चिंतित है। सभी ने प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय में डॉक्टर की मांग की है।