ख़बर को शेयर करें।

पटना: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक पार्टियों पूरी तरह कमर कसने में जुट गई है। एक बार फिर महागठबंधन एनडीए गठबंधन को उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तैयारी में लग गई है और दूसरी और फिर से एक बार महागठबंधन को पटकनी देने के लिए एनडीए गठबंधन भी जुट गई है। बिहार में राजनीतिक हलचल पूरी तरह तेज है। इसी सर गर्मी के बीच राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का परिवार भी सुर्खियों में बना हुआ है। वजह है अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को लालू प्रसाद यादव ने पिछले दिनों पार्टी से बाहर कर दिया था। सभी की निगाहें तेज प्रताप यादव की अगले कदम पर टिकी हुई थी। इसी बीच खबर आ रही है कि तेज प्रताप यादव ने अपनी हरी टोपी बदल दी है और पीली टोपी धारण कर लिया है और महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है उन्होंने मीडिया से क्या कहा देखें।

https://x.com/ANI/status/1949112491038142721?t=Reseyj3mmrANXqMYb_ulKg&s=19

राज्य के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज मीडिया से बात के दौरान उन्होंने कहा कि टीम तेज प्रताप यादव जनता तक पहुंचने का एक मंच है। जनता इसके माध्यम से हमसे संवाद कर सकती है।

वहीं नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार चाचा (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।

उन्होंने कहा कि जिसकी भी सरकार बने, अगर वो युवा, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेगा तो तेज प्रताप यादव पूरी ताकत से उनके साथ खड़े रहेंगे।

तेज प्रताप यादव ने मीडिया के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वह महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विरोधी बहुत हैं, उन्हें खुजली होने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *