अमन साहू का डेड बॉडी लेने से पिता ने किया था इंकार और अब पहुंचे, जीजा और चचेरे भाई
फिलहाल, पोस्टमॉर्टम के बाद अमन का शव डाल्टनगंज स्थित मेदिनी राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में रखा है। पुलिस के अनुसार, अगर अमन के परिजन या कोई दावेदार 72 घंटे तक शव लेने नहीं पहुंचता है तो नियमों के तहत उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। इधर खबर आ रही है कि एनकाउंटर में मारे गये कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू की बॉडी लेने के वास्ते उसके घरवाले मेदिनीनगर के MMCH पहुंच गये हैं। अमन साहू का चचेरा भाई कृष्णा साहू, उसका दोस्त शंकर जायसवाल, अमन साहू का जीजा संतोष कुमार और ड्राइवर मिनाज अंसारी गैंगस्टर का शव लेने पहुंचे हैं। खबर लिखे जाने तक शव एम्बुलेंस से भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी। यहां याद दिला दें कि बीते मंगलवार को पलामू में एनकाउंटर में गैंगस्टर अमन साहू मारा गया था। ATS रायफल से चली गोली से अमन का अंत हो गया था।
बता दें कि अमन साव रांची के बुढ़मू थाना अंतर्गत मतवे गांव का रहने वाला था। उसकी मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोगों ने मीडिया से भी बात करने से इनकार कर दिया है। अमन को रांची जिले की पुलिस ने वर्ष 2020 में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह लगातार जेल में बंद था। अमन पर झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़, बिहार और बंगाल में 150 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।छत्तीसगढ़ की पुलिस उसे आपराधिक मामलों में पूछताछ और जांच के लिए अक्टूबर 2024 में प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर ले गई थी। झारखंड पुलिस 11 मार्च को उसे रायपुर से वापस रांची लेकर आ रही थी। पुलिस के अनुसार, रास्ते में पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में अंधारी ढोढा नामक जगह पर अमन के गैंग ने पुलिस की गाड़ी पर बम से हमला किया।पुलिस का दावा है कि अमन साहू ने मौके का फायदा उठाने की कोशिश की और पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें अमन साहू मारा गया।
- Advertisement -