ख़बर को शेयर करें।

दुमका: जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत अंतर्गत फिटकोरिया गांव की 40 वर्षीया महिला की हत्या कर भवंरपाथर सीमा के झाड़ी में शव को फेंक दिया। स्वजनों और ग्रामीणों ने सामुहिक दुष्कर्म कर हत्या की अशंका जताया है, और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार फिटकोरिया गांव के मनोज राय की पत्नी अर्चना देवी रविवार को गांव स्थित एकलव्य विद्यालय के चारदीवारी निर्माण कार्य में मजदूरी कर रही थी| दोपहर में भोजन करने के लिए सभी मजदूरों को छुट्टी दी गई। जिसमें अर्चना देवी भी खाना खाने के लिए घर गई और घर से बाल्टी में कपड़ा भरकर नहाने के लिए नदी चली गई| उस समय उसकी बड़ी बेटी अंजली कुमारी घर में थी। बेटी मां के आने का इंतजार करती रही, लेकिन जब मां घर नही लौटी तो बेटी ने एकलव्य विद्यालय जाकर मां का पता लगाने की कोशिश की। लेकिन वहां पता चला कि दोपहर के बाद काम करने नहीं आयी। तब-तक गांव में अर्चना देवी के लापता होने की खबर आग की तरह फ़ैल गई। मृतका की पति मनोज राय चकमुहा गांव के गोवर्धन राय के पास मजदूरी के लिए गया हुआ था। सभी ग्रामीणों ने नदी में भी जाकर देखा तो सिर्फ बाल्टी थी, लेकिन अर्चना नहीं थी। ग्रामीणों को खोजबीन के दौरान भंवरपाथर गांव के जंगल के पास शराब की हंडिया और रुपया मिला। ग्रामीणों ने शराब की हंडिया को गांव लाया और रुपए को उसी जगह छोड़ दिया। सभी जगह खोजबीन करने के बाद भी अर्चना का रविवार रात तक कहीं पता नहीं चला। सोमवार को सुबह जब ग्रामीणों ने फिर से खोजबीन शुरू की तो अर्चना का शव भंवरपाथर गांव के सीमा के झाड़ी और नदी के किनारे अर्धनग्न स्थिति में मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। तत्पश्चात पूरे मामले की सूचना सोमवार की सुबह मुखिया लुकास मुर्मू ने थाना प्रशासन को दी।

घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी थाना विवेक विल्सन, एसआई मानकी हायबुरू, पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार व गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत फिटकोरिया गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए। घटनास्थल पर स्क्वायड डॉग टीम भी पहुंचकर जांच में जुट गई और स्क्वायड डॉग को लेकर घटनास्थल से पहाड़ के पास जहां शराब की हंडिया मिली थी लेकर गए, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची जिसने घटनास्थल पर शव, शराब की हंडिया, रुपये समेत कई नमूने एकत्रित कर अपने साथ ले गये।आक्रोशित ग्रामीण आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़ गए। लेकिन प्रशासन के समझाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *