---Advertisement---

इजराइल में एक के बाद एक 3 बसों में धमाके, आतंकी हमले की आशंका

On: February 21, 2025 4:07 AM
---Advertisement---

तेल अवीव: इजरायल में गुरुवार (20 फरवरी) को 3 बसों में सिलसिलेवार धमाके हुए हैं। ये ब्लास्ट सेंट्रल इजरायली शहर बैट याम में पार्किंग में खड़ी तीन बसों में हुए हैं। हालांकि इन धमाकों में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारियों को संदेह है कि यह एक आतंकवादी हमला था क्योंकि दो और बसों में भी विस्फोटक मिले हैं। इन धमाकों के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख, शिन बेट और पुलिस आयुक्त से मुलाकात की है‌ इस बीच पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह बैट याम में हुए बस धमकों की जांच कर रही है।

पुलिस ने कहा कि बम स्क्वाड दस्ता संदिग्ध सामानों की जांच कर रहा है तथा जनता से अपील की गई  है कि हमले वाले इलाके में जाने से बचें और संदिग्ध वस्तु नजर आने पर तुरंत सूचित करें। उल्लेखनीय है कि ये विस्फोट उस दिन हुए हैं जब इजरायल हमास द्वारा सीजफायर के तहत गाजा से चार बंधकों के शव लौटाए जाने के बाद शोक मना रहा है। बस विस्फोट 2000 के दशक में फिलिस्तीनी विद्रोह के दौरान हुए बम विस्फोटों की याद दिलाते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now