---Advertisement---

पुलिस धमकी से डरकर 9वीं के छात्र ने ट्रेन से कटकर दी जान, मामले में SP की त्वरित कार्रवाई, थाना प्रभारी सस्पेंड

On: September 8, 2023 7:31 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : सरायकेला में दर्दनाक मामला सामने आया है जहां मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा किशोर को जेल भेजने की धमकी देने के मामले में किशोर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जब जानकारी मिली तो सरायकेला थाना के पास शव के साथ गुरुवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य भी मौजूद थे। लोगों ने थाना के एसपीओ दिनेश कुमार व थाना प्रभारी नीतीश कुमार पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन और तेज कर दिए। आक्रोशित लोगों ने बताया पुलिस द्वारा प्रताड़ित किये जाने पर ही किशोर सागर राणा ने आत्महत्या की।

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार के सागर राणा ने पुरानी मोबाइल खरीदी थी। सिम कार्ड लगाकर फोन का उपयोग कर रहा था। साकची थाने से थाना प्रभारी नीतीश कुमार को फोन आया कि सरायकेला बाजार निवासी सागर राणा के खिलाफ मोबाइल चोरी किए जाने की एक शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। इसके बाद जांच का जिम्मा सरायकेला थाना प्रभारी द्वारा एसआई अभिमन्यु कुमार को सौंपी गई। लोकेशन के आधार पर सरायकेला पुलिस ने सागर से संपर्क किया। पुलिस ने आरोपित को इस तरह धमका दिया कि उसने खुदकुशी कर ली।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now