---Advertisement---

मुजफ्फरपुर में भीषण अग्निकांड, दलित बस्ती में आग से 4 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत, 15 लापता

On: April 16, 2025 10:18 AM
---Advertisement---

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर सनी पंचायत में स्थित एक दलित बस्ती में 50 से अधिक घरों में आग लग गई। हादसे में 4 बच्चों समेत 5 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। वहीं 15 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। फिलहाल मौके पर कई फायर टेंडर आग बुझाने में जुटी है।

वहीं पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी बचाव और राहत कार्य में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि गोलक पासवान के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और देखते ही देखते पूरे बस्ती में फैल गई। आग की लपटें बहुत तेज थीं। जिससे बच्चे डर गए। वे बाहर नहीं निकल पाए और आग की चपेट में आ गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now