सरायकेला: जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में मंगलवार सुबह प्लास्टिक ग्लास बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से लगी की आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। इस आग से कंपनी के लाखों रुपए के माल जलकर खाक होने की खबर है।
उस वक्त फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक और कच्चा माल मौजूद था, जिससे आग तेजी से फैल गई। चारों ओर काले धुएं का गुबार फैलने लगा, जिससे आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इलाके में दहशत का माहौल बन गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। स्थानीय लोग भी दमकलकर्मियों की मदद में जुट गए।
अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक इस हादसे में फैक्ट्री संचालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।








