रांची: कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सुप्रीम टेक्नो इंडिया नामक फर्नीचर दुकान सह फैक्ट्री में रविवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसे बुझाने के प्रयास देर रात तक जारी रहे। फैक्टरी से देर रात तक आग की लपटें उठती रहीं।
आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने घंटों कड़ी मशक्कत की, लेकिन सोमवार सुबह तक फैक्टरी से धुआं उठता देखा गया।
प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इस हादसे में लगभग 70 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने में जुटे हैं।