---Advertisement---

दिल्ली में भीषण सड़क हादसा: वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

On: September 15, 2025 9:32 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में धौला कुआं इलाके के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में कार्यरत डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों उस समय मोटरसाइकिल से बंगला साहिब गुरुद्वारा से घर लौट रहे थे, जब एक तेज रफ्तार BMW कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार एक महिला चला रही थी। हादसा मेट्रो पिलर संख्या 67 के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नवजोत सिंह और उनकी पत्नी सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद आरोपी महिला और उसका पति टैक्सी से घायलों को अस्पताल लेकर गए। हालांकि, नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय घायलों को लगभग 17 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित न्यूलाईफ अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने नवजोत सिंह को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

घटना के तुरंत बाद पुलिस को धौला कुआं से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन रोड की ओर ट्रैफिक जाम की तीन कॉल मिलीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि BMW कार तिरछी खड़ी थी और पास ही मोटरसाइकिल सड़क किनारे डिवाइडर के पास क्षतिग्रस्त हालत में थी।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी महिला और उसके पति को भी चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों गुरुग्राम निवासी बताए जा रहे हैं और पति का व्यवसायिक संबंध बताया जा रहा है। फिलहाल कार को जब्त कर लिया गया है और एफएसएल टीम समेत क्राइम टीम ने घटनास्थल की जांच की।

मृतक नवजोत सिंह हरि नगर इलाके में परिवार के साथ रहते थे। उनकी अचानक मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now