---Advertisement---

मझिआंव: मुहर्रम जुलूस में तेज साउंड में डीजे बजाने को लेकर 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

On: July 13, 2025 6:09 PM
---Advertisement---

मझिआंव: माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए मातमी त्योहार मुहर्रम के दिन तेज साउंड में डीजे बजाने को लेकर तीन कमेटी संचालक एवं तीन डीजे संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.पिछले दिनों प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

इधर इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि बीडीओ मैडम के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 99/25 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में ग्राम भूसूआ, सिरकोनी एवं चंदना के मोहर्रम कमेटी एवं डीजे संचालक निक्की साउंड खजूरी, अंजली साउंड,डीजे गढ़वा एवं बाबा साउंड भदुमा, थाना उंटारी रोड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहर्रम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा जिला के वरीय पदाधिकारी के निर्देशों की अवहेलना करने के कारण प्राथमिकी में देरी हुई.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now