छापेमारी अभियान जारी रहेगा, अवैध बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं : गुणवंत
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने 8 अगस्त दिन मंगलवार को अवैध बिजली जलाने वाले के विरुद्ध बंशीधर नगर प्रखंड में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान के दौरान एक दर्जन लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार ने सभी आरोपियों के विरुद्ध बंशीधर नगर थाना में अवैध रूप से बिजली चोरी करने का प्राथमिक के दर्ज कराई गई है। गुणवंत कुमार ने बताया कि मंगलवार को श्री बंशीधर नगर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान एक दर्जन लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं।
