---Advertisement---

राहुल गांधी पर गंभीर धाराओं में दर्ज हुई FIR, ‘इंडियन स्टेट’ से लड़ने वाले बयान पर ऐक्शन

On: January 19, 2025 9:56 AM
---Advertisement---

गुवाहाटी: दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार (18 जनवरी) को उनके खिलाफ एक FIR दर्ज हुई है। असम की राजधानी गुवाहाटी में यह FIR दर्ज हुई है। इस FIR में राहुल गांधी पर गंभीर धाराएं लगाई गई हैं जो गैर जमानती हैं। मोनजीत चेतिया नाम के एक शख्स ने राहुल गांधी के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि राहुल गांधी का दिल्ली में दिया गया बयान भारत की एकता और अखंडता के लिए खतरा है। उनके बयान के खिलाफ बीजेपी भी उन्हें चौतरफा घेर रही है

राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत पर सीधे निशाना साधा था। एक कार्यक्रम में मोहन भागवत के बयान ‘अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जश्न भारत की असली आजादी के रूप में मनाया जाना चाहिए’ पर राहुल गांधी ने हमलावर होते हुए कहा था कि इस बयान से पता चलता है कि बीजेपी और आरएसएस देश की स्वतंत्रता और संविधान के बारे में क्या सोच रखते हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि इन लोगों की भारत के संविधान में कोई आस्था नहीं है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि आरएसएस और बीजेपी एक के बाद एक सारे संस्थान पर कब्जे करते जा रहे हैं और अब हम बीजेपी, आरएसएस के साथ इंडियन स्टेट से भी लड़ रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now