---Advertisement---

सिद्धगोड़ा:गैरेज में लगी आग,कार और ऑटो जलकर राख,मची अफरातफरी

On: December 10, 2025 1:17 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एग्रीको ट्रैफिक सिग्नल के पास स्थित एक गैराज में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई।इस आगजनी में कार और ऑटो जलकर राख हो गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक एक कार से उठती लपटें देखते ही देखते फैल गईं और पास खड़ी ऑटो भी आग की चपेट में आ गई।आग इतनी तेजी से फैली कि गैराज धुएं से भर गया। आसपास के दुकानदार और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भाग गए। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। मौके पर कई फायर टेंडर पहुंचे और करीब आधे घंटे की कोशिश के बाद आग को काबू में किया गया।

दमकल विभाग की प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है। आग की वजह से कार और ऑटो पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि गैराज में रखे उपकरण, टायर और अन्य सामान भी नुकसान में आए। आग की लपटें सड़क तक फैल गईं, जिससे कुछ समय के लिए ट्रैफिक प्रभावित हुआ।

खुशकिस्मती रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। सिदगोड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस गैराज संचालक, कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। वहीं, गैराज की वायरिंग, पावर सप्लाई और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आग लगने का असली कारण सामने आएगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now