जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एग्रीको ट्रैफिक सिग्नल के पास स्थित एक गैराज में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई।इस आगजनी में कार और ऑटो जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक एक कार से उठती लपटें देखते ही देखते फैल गईं और पास खड़ी ऑटो भी आग की चपेट में आ गई।आग इतनी तेजी से फैली कि गैराज धुएं से भर गया। आसपास के दुकानदार और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भाग गए। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। मौके पर कई फायर टेंडर पहुंचे और करीब आधे घंटे की कोशिश के बाद आग को काबू में किया गया।
दमकल विभाग की प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है। आग की वजह से कार और ऑटो पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि गैराज में रखे उपकरण, टायर और अन्य सामान भी नुकसान में आए। आग की लपटें सड़क तक फैल गईं, जिससे कुछ समय के लिए ट्रैफिक प्रभावित हुआ।
खुशकिस्मती रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। सिदगोड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस गैराज संचालक, कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। वहीं, गैराज की वायरिंग, पावर सप्लाई और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आग लगने का असली कारण सामने आएगा।












