---Advertisement---

रांची: इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज करने के दौरान लगी आग, कई घरों को लिया चपेट में; लाखों का नुकसान

On: June 11, 2025 5:57 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में एक घर में इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज करने के दौरान आग लग गई है। आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस अगलगी की घटना में ई-रिक्शा समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गये। आग योहन सुलेमान के घर में लगी थी। मेन रोड़ के रिहाइशी इलाके में आग लगने से अफरातफरी की स्थित उत्पन्न हो गई। धीरे-धीरे आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को घर से सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला। कई घरों में रखा घरेलू सामान, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स जलकर खाक हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी।स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी चार्जिंग के दौरान हुआ।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now