---Advertisement---

बक्सर- टाटानगर एक्सप्रेस में लगी आग, मची अफरा-तफरी

On: March 6, 2025 5:03 AM
---Advertisement---

पुरूलिया: बुधवार को अपराह्न 3:10 बजे चलती ट्रेन 18184 बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस के शौचालय में आग लग गयी, जिससे उसमें सवार यात्रियों की जान सांसत में फंसी रही। आग लगने के बाद यात्री अपनी जान बचाने को लेकर बोगी से भागने लग गए। यहां पर अफरा-तफरी का माहौल दिखाई देने लगा. इसके बाद चेन पुलिंग करके लोगों ने ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद तुरंत ड्राइवर को सूचना दी।

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के आद्रा-पुरुलिया रेलमार्ग के कुसतौर व छर्रा स्टेशन के बीच हुई। घटना का पता चलते ही ट्रेन एग्जामिनर की टीम ट्रेन के चिह्नित डिब्बे में गयी और शौचालय में लगी आग पर अग्निशमन यंत्र के सहारे काबू पाने में जुट गयी। बाद में एक इंजन के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग को बुझा कर यात्रियों को राहत प्रदान की

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now