ख़बर को शेयर करें।

बच्चों ने खूब बजाई तालियां

जमशेदपुर: साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी , पटमदा में शुक्रवार को अग्नि शमन मानगो प्रभारी ब्रजकिशोर पासवान की अध्यक्षता में अग्निशामक विभाग की ओर से आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अभियान में आग से बचाव के विभिन्न उपायों का प्रदर्शन मॉक ड्रिल के माध्यम से किया गया। अग्नि शमन मानगो के सदस्यों अजय कुमार जी ,दिलीप कुमार साहू जी, विकास कुमार जी, के नेतृत्व में अग्निशमन मानगो दस्ता के सदस्यों ने सबसे पहले लकड़ी के ढेर में आग लगाकर कार्बन डाइऑक्साइड से बुझा कर दिखाया।

इसके बाद दूसरी कड़ी में सिलेंडर से निकले गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के तरीके बताए गए। इसके लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर चढ़ा कर आग बुझाकर दिखाया गया। गैस पाइप में आग लगाकर उसे काबू करके दिखाया गया। इस दौरान विधालय के कुछ बच्चों और शिक्षकों द्वारा भी आग बुझाया गया।मॉक ड्रिल के दौरान दिखाए जा रहे तरीकों पर उत्साहित स्कूली बच्चे बीच-बीच मे तालियां बजाते रहे।

वहीं अग्निशमन मानगो दल के पदाधिकारी ब्रजकिशोर पासवान ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवश्यक है। जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। आग लगने के बाद इस पर काबू पाने के तरीके बताए गए हैं। यह प्रदर्शन इसलिए किया गया, ताकि आमलोग एवं स्कूली बच्चे आग लगने पर खुद का बचाव करने के साथ आग पर काबू पा सके। विद्यालय के डायरेक्टर श्री शिवम कुमार शर्मा जी ने बच्चों को इस बात पर अमल करने को कहा।

विद्यालय के प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह जी ने सभी का स्वागत करते हुए उन सबों का अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।