दुमका:जैक बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की करीब नौ सौ उत्तर पुस्तिकाओं में साजिश के तहत लगाई गई आग
दुमका: जैक बोर्ड के द्वारा ली गई मैट्रिक परीक्षा की तकरीबन 800 से 900 उत्तर पुस्तिकाओं में साजिश के तहत आग लगाए जाने की खबर आ रही है! इस घटना में तकरीबन 200 कॉपियां पूरी तरह जलने की खबर है जबकि कुछ आंशिक रूप से जली है। इस खबर से हड़कंप मच गया है।जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार के मुताबिक दुमका जिले में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए चार केंद्र बनाये गये थे। इनमें से एक मूल्यांकन केंद्र श्रीरामकृष्ण आश्रम प्लस टू उच्च विद्यालय के एक कमरे में शुक्रवार की रात 2:08 बजे आग लगने की सूचना मिली।मूल्यांकन केंद्र की निदेशक और स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रियंका कुमारी ने फोन पर उन्हें आग लगने की जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक जली हुई कॉपियों का मूल्यांकन कर लिया गया था और उन्हें अलग कमरे में रखा गया था। वहीं, एक अन्य कमरे में वैसी कॉपियां रखी गयी थीं। जिनकी जांच कर मूल्यांकन किया जाना था।
सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि साजिश के तहत इस विद्यालय के उसी कमरे को टारगेट कर आग लगायी गयी थी, जहां उत्तरपुस्तिकाएं रखी गयी थीं। इसके लिए भवन के पीछे लोहे की खिड़की के गैप से मोबिल-डीजल जैसा ज्वलनशील पदार्थ डाला गया और उस गैप में प्लास्टिक आदि डाल दिया गया, ताकि आग सुलगते हुए उत्तरपुस्तिकाओं को जला दें।
जानकारी के अनुसार स्कूल के गार्डन प्रभारी ने प्रधानाध्यापिका को बताया कि एक कमरे में आग लगी है।प्रधानाध्यापिका के अलावा कुछ शिक्षक स्कूल पहुंचे थे।रात में ही थाना प्रभारी व डीइओ भी पहुंचे।तब तक आग बुझायी जा चुकी थी। इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।
- Advertisement -