मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरवा पंचायत के आछोडीह गांव में गुरुवार की देर शाम एक अजीब घटना घटी। गांव में कुछ अज्ञात बच्चों ने रॉकेट बम छोड़ा, जिससे एक घर पर रखे पुआल में आग लग गई।
आग की लपटों को देखकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसी प्रकार की जनहानि नही हुई, किसी के हताहत की खबर नही है।
ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर गहरी चिंता जताई है। अपने आसपास के आतिशबाजी करने वाले बच्चों को इस तरह के बम ना फोड़ने की नसीहत दी। यह घटना गांव में सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ा मुद्दा बन चुकी है, और ग्रामीणों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उचित कदम उठाने की अपील की है।