जमशेदपुर:आदित्यपुर में फिरोज नामक इलेक्ट्रीशियन की गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर आ रही है। मृतक के भाई आबिद के मुताबिक इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाला फिरोज घर से निकल ही रहा था कि पैदल ही आए अपराधी ने पीछे से उस पर फायरिंग कर दी। आनन-फानन में उस एटीएम में चले जाएगा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में लग गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती की है, जहां पैदल आए एक बदमाश ने स्थानीय निवासी मो फिरोज को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये।