महाराष्ट्र में शरद पवार को झटका लगने का बिहार में भी साइड इफेक्ट!

Estimated read time 1 min read
Spread the love

बिहार: महाराष्ट्र में एनसीपी में बड़ी फूट और शरद पवार को बड़ा झटका देते हुए महाराष्ट्र विपक्ष के नेता अजीत पवार का तकरीबन 35 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल होने का साइड इफेक्ट बिहार में भी नजर आने लगा है। बताया जाता है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी जमीन तलाशनी शुरू कर दी है। बड़े फैसले लेने के लिए सुप्रसिद्ध नीतीश कुमार पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करने के बाद अब जेडीयू सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। सीएम आवास में जेडीयू सांसदों के बारी-बारी से पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। पार्टी नेताओं के साथ नीतीश की मुलाकात को लेकर यह चर्चा है कि क्या पलटू कुमार के नाम से विख्यात नीतीश कुमार फिर से एक बार पलटी मारेंगे क्या!

गौरतलब हो कि जनता दल यूनाइटेड के लोकसभा में कुल 16 सांसद हैं। इसको देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 सांसदों से पर्सनली मिल रहे हैं और उनसे आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति को देखते हुए रणनीति तैयार कर रहे हैं।

जिन सांसदों से वे मिले उनमें से मुख्य रूप से सुनील कुमार चंदेश्वर चंद्रवंशी अनिल हेगड़े और दुलाल चंद्र गोस्वामी शामिल हैं।