---Advertisement---

गढ़वा: बस में पैसेंजर बैठाने को लेकर दो एजेंटों में विवाद के बीच फायरिंग, एक घायल

On: June 7, 2025 5:54 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिला अंतराज्यीय बस अड्डा शनिवार की देर रात अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। देर रात करीब 10 बजे दो बस एजेंटों के बीच यात्रियों को बैठाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस झड़प में एक एजेंट गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घटना में घायल एजेंट की पहचान सदर थाना क्षेत्र के भरत केशरी के पुत्र सोनू केशरी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोनू बस में पैसेंजर बैठा रहा था, तभी दो अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे और उसे यात्रियों को बैठाने से मना करने लगे। जब सोनू ने विरोध किया तो उनमें से एक ने पिस्टल निकालकर उसके पिछले हिस्से से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

इतना ही नहीं, हमलावर ने उसे धमकी दी कि यदि उसने घटना की जानकारी किसी को दी तो उसे जान से मार दिया जाएगा। डराने के मकसद से हमलावर ने हवाई फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज से बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई।

घायल सोनू को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना परिजनों को दी गई, जिन्होंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

इस संबंध में थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि बस स्टैंड पर पैसेंजर बैठाने को लेकर दो एजेंटों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें एक एजेंट घायल हो गया है। गोली चलने की पुष्टि के लिए जांच जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आरोपियों की पहचान में जुट गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now