गढ़वा उपायुक्त की अध्यक्षता में DLRC एवं DCC के प्रथम त्रैमासिक की बैठक सम्पन्न

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा :- समाहरणालय गढ़वा के सभागार में आज उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति के प्रथम त्रैमासिक (2023-24) की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। जिसके उपरांत उपायुक्त ने गढ़वा जिला अंतर्गत सभी बैंकों का सीडी रेशियो, वार्षिक साख योजना (एसीपी) 2023-24, केसीसी, पीएमईजीपी, एमएसएमई, पीएमएफएमई, महिला लखपति किसान योजना, आरसेटी, फिनांसियल इनक्लूजन समेत अन्य योजनाओं एवं विषयों को लेकर गहन समीक्षा की गई एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में उपायुक्त द्वारा बैंकों को सीडी रेशियो बढ़ाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा जानकारी दी गई कि गढ़वा जिले के 189 पंचायतों में सरकार के 1GP-1BC कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में स्वयं सहायता समूह के चयनित और प्रशिक्षित सदस्य को बीसी प्वाइंट का अधिष्ठापन कराया जाना है, जिले में ऐसे 186 SHG के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा चुका है और जिन्होंने इस से संबंधित आईआईबीएफ की परीक्षा भी पास कर ली है। उक्त सभी बीसी सखी को पंचायतों में बीसी पॉइंट खोलने के लिए सभी बैंक को सहयोग करने हेतु उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया। जिससे पंचायतों में बीसी प्वाइंट खोला जा सके।बैठक में महिला लखपति किसान योजना पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि अगले 3 वर्षों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की वार्षिक आय को एक लाख तक करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे लेकर उपायुक्त ने उपस्थित बैंक के प्रतिनिधियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा डिस्टिक लाइवलीहुड पोटेंशियल मैपिंग में चिन्हित विभिन्न आजीविका गतिविधियों को प्राथमिकता देने तथा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चल रही योजनाओं को चिन्हित कर महिला लखपति किसान पहल से जोड़ने एवं जिला स्तर पर उपलब्ध विभिन्न स्रोतों से ट्रेनिंग एवं क्रेडिट की उपलब्धता सुनिश्चित कर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को लाभ देने संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने सभी बैंकों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के पदाधिकारियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं यथा पीएमईजीपी, केसीसी, मुद्रा समेत ऋण का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों तक पहुँचाने हेतु सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बैंकों को आगे आकर माइक्रो फिनांस करने का भी अपील किया। उपायुक्त ने केसीसी पीएम किसान को लेकर प्राप्त आंकड़ों के आधार पर विभिन्न बैंकों एवं शाखाओं को पीएम किसान के लंबित आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करते हुए इसका पूर्णता लाभ लाभुकों को दिलाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में आरसेटी के तहत गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के एनुअल एक्टिविटी रिपोर्ट (वार्षिक गतिविधि प्रतिवेदन) का उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा विमोचन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, माननीय सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि समेत डीडीएम नाबार्ड, लक्ष्मण कुमार, आरबीआई एलडिओ, अखुण्डल सोरेन, जिला अग्रणी प्रबंधक एके मांझी, आरसेटी प्रभारी इंदु भूषण लाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पलामू सह गढ़वा,जिला कृषि पदाधिकारी, शिवशंकर प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, डीपीएम जेएसएलपीएस सुशिल दास, सभी बैंकों के प्रतिनिधि, Aspirational District Fellow समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Video thumbnail
सत्या पासवान हत्याकांड: बंशीधर नगर के व्यापारियों से रंगदारी वसूली की साजिश बेनकाब,दो आरोपी गिरफ्तार
02:37
Video thumbnail
JSSC/CGL मामले में हिरासत में छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो कोतवाली थाना से रिहा, सुनिए क्या कहा..?
02:27
Video thumbnail
Garhwa : अंधविश्वास ने ले ली वृद्ध की जान,नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार..जेल
01:41
Video thumbnail
रिटायर्ड रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने मनाया पेंशनर्स डे, ऐसे! मेंबर्स बोले...!
06:26
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन में नहीं कर रहे सुधार, हर जगह कचरे का अंबार : शैलेश
02:30
Video thumbnail
मईया सम्मान की राशि नहीं देने के बजाय भैया पर लाठीजार्च कर रही सरकार,भाजपा ने "अनंत"पर कही बड़ी बात
03:46
Video thumbnail
पलामू सांसद बीडी राम ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जनजातीय पर्यटन को बढ़ावा देने को सवाल पूछा
03:42
Video thumbnail
विधायक की कार्यशैली पर नजर रखे जनता, 5 वर्ष गढ़वा वासियों का बर्बाद ना करें विधायक सतेंद्रनाथ- धीरज
05:09
Video thumbnail
गिरफ्तारी के बाद चंद घंटों में ही Allu Arjun को हाई कोर्ट से मिली जमानत, देखें VIDEO
01:37
Video thumbnail
गढ़वा में विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी फूंका का पुतला; बोले- मौत पर गंदी राजनीतिक रोटी सेंकना बंद करें।
08:06
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles