---Advertisement---

पांच दिवसीय कराटे एवं किक बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, 50 उत्कृष्ट खिलाड़ी हुए सम्मानित

On: May 31, 2024 5:52 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा :– शहर के हनुमान नगर छठ घाट स्थित कराटे प्रशिक्षण केंद्र में 26 मई से 30 मई 2024 तक आयोजित पांच दिवसीय किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन किया गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अवर निरीक्षक गढ़वा अनमोल तिवारी ने प्रशिक्षु को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिए। उन्होंने कहा कि किक बॉक्सिंग का दिनोंदिन क्रेज बढ़ रहा है और युवाओं का इसके प्रति विशेष झुकाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि युवतियों व महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर सीखना चाहिए। वहीं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद प्रतिनिधि सह गढ़वा जिला कराटे संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा खिलाड़ियों को बहुत जल्द स्टेडियम में एक सुरक्षित हाल उपलब्ध करा दिया जाएगा ताकि बच्चों को खेलने में कोई परेशानी न हो। खेल प्रतिनिधि सह किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बच्चियों का आत्मबल बढ़ाने लिए किक बॉक्सिंग सिखाई जा रही है। बच्चियां अपने साथ दूसरों को भी सुरक्षा दे सकती हैं। खिलाड़ियों को जो भी खेल सामग्री चाहिए उन्हें बहुत जल्द मुहैया करा दिया जाएगा।

खिलाड़ी को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते ओम प्रकाश (फोटो)

इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित..

सविता कुमारी, झूलन कुमारी, प्रकृति आनंद देव ,ओम आनंद देव ,कृष्णानंद देव ,रूपा कुमारी, काजल तूफान, सुप्रिया कुमारी, समीर चौबे ,देवराज सिंह ,शाहीन परवीन, अनमोल कुमार ,अनन्या कुमारी ,आदित्य पांडे ,अनुराज पांडे ,नंदनी कुमारी, हर्ष कुमार सुरुचि कुमारी ,अमर कुमार, राजकुमार, देवराज सिंह, आरूषी कुमारी, स्नेहा कुमारी, अश्विनी, चौबे ,जय एंजेल, सचिन किसपोटा, आराधना कुमारी,अक्षय कुमार, श्रुति कुमारी, पुण्य प्रसून ,आदित्य रंजन आदि के नाम शामिल है।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर उपस्थित गढ़वा जिला बॉक्सिंग संघ सचिव रामप्रवेश तिवारी, गढ़वा जिला साइकलिंग संघ सचिव अरविंद दुबे, गढ़वा जिला किकबॉक्सिंग संघ उपाध्यक्ष प्रभात तिवारी, रामनाथ रावत गुड्डू सोनी कमलेश साहू सुशील कुमार अजय कुमार पुष्प रंजन विनय पाल प्रेम दीवाना रवि कुमार किरण पांडे शांति देवी पिंकी देवी सनोज कुमार दीपक कुमार सुनील कुमार आदि उपस्थित थें।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कृष्णा विश्वकर्मा बने बिशुनपुरा प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर