झारखंड वार्ता न्यूज
गढ़वा :– शहर के हनुमान नगर छठ घाट स्थित कराटे प्रशिक्षण केंद्र में 26 मई से 30 मई 2024 तक आयोजित पांच दिवसीय किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन किया गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अवर निरीक्षक गढ़वा अनमोल तिवारी ने प्रशिक्षु को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिए। उन्होंने कहा कि किक बॉक्सिंग का दिनोंदिन क्रेज बढ़ रहा है और युवाओं का इसके प्रति विशेष झुकाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि युवतियों व महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर सीखना चाहिए। वहीं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद प्रतिनिधि सह गढ़वा जिला कराटे संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा खिलाड़ियों को बहुत जल्द स्टेडियम में एक सुरक्षित हाल उपलब्ध करा दिया जाएगा ताकि बच्चों को खेलने में कोई परेशानी न हो। खेल प्रतिनिधि सह किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बच्चियों का आत्मबल बढ़ाने लिए किक बॉक्सिंग सिखाई जा रही है। बच्चियां अपने साथ दूसरों को भी सुरक्षा दे सकती हैं। खिलाड़ियों को जो भी खेल सामग्री चाहिए उन्हें बहुत जल्द मुहैया करा दिया जाएगा।
