---Advertisement---

हजारीबाग के चरही में ट्रक पलटने से पांच मजदूरों की मौत

On: August 25, 2024 4:27 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: रांची पटना मुख्य मार्ग स्थित चरही थाना क्षेत्र के चरही घाटी में रविवार देर शाम मजदूरों के साथ टेंट का सामान ले कर आ रहे ट्रक के पलटने से पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास घटी है। शनिवार को हजारीबाग में सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम हुआ था। जिसके टेंट के सामन को ट्रक में लोडकर हजारीबाग से रांची की ओर जा रहा था। यूपी मोड़ पर ट्रक चालक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। ट्रक के ऊपर टेंट के मजदूर बैठे थे, जो सामान के नीचे दब गए। इस दुर्घटना में चार लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। एनएच पर जाम की स्थिति बन गई। जबकि एक अन्य मजदूर की मौत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया।

चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर मृतकों को उठवाकर एनएचएआई के एम्बुलेंस से हजारीबाग भेज दीया है। ट्रक में लोड टेंट के सामान सड़क पर बिखर जाने से एक लेन में जाम की स्थिति बन गई है। पुलिस सामान को हटा कर सड़क को सुचारू रूप से चालू कराने में जुटी हुई है। इस दौरान एक स्विफ्ट कार भी ट्रक के चपेट में आ गई जिसमे बैठे लोग भी घायल हो गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now