---Advertisement---

बाइक चोरी गिरोह के पांच सदस्यों को दुमका पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपराधियों को चिन्हित कर की जा रही छापेमारी।

On: July 11, 2023 10:59 AM
---Advertisement---

दुमका :- झारखंड में दुमका जिला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ चोरी किए गए कई वाहन को भी बरामद किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा ने यहां जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल के दिनों में शहर में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है।

टीम ने अनुसंधान के क्रम में दुमका नगर थाना क्षेत्र के शिव पहाड़ मुहल्ले के मानस दास के घर में छापामारी की गयी तो बिना नम्बर प्लेट का एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। वाहन का कागजात मांगने पर वह संतोष जनक जबाब नहीं दे पाया। इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चुराये गये और तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया। मुस्तफा ने बताया कि इस तरह पुलिस ने पूर्व में विभिन्न स्थानों से चुराये गये चार मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मानस दास के अलावा नगर थाना क्षेत्र के डंगालपाड़ा मुहल्ला निवासी विक्रांत कुमार उफर् राहुल, खिजुरिया के अकरम खान, प्रहलाद मल्लाह और राजकुमार मल्लाह समेत पांच आरोपी शामिल हैं।
इसके साथ ही पुलिस शहर के विभिन्न क्षेत्रों के रहनेवाले मोटरसाइकिल चोरी मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को चिन्हित कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी कर रही है। टीम में पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना के प्रभारी अरविंद कुमार,अवर निरीक्षक तारिक वसीम,अजित कुमार,रवि शंकर सिंह, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार,संजय कुंवर और मनोज मिश्रा के साथ कई पुलिस कर्मी भी शामिल थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें