मुरी:- सिल्ली थाना अंतर्गत भूली गांव के समीप ऑटो पलटने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सिंगपुर नर्सिंग होम में चल रहा है। एक घायल व्यक्ति को गंभीर चोटे आई है। घटना की सूचना पाकर गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह, अध्यक्ष सुनील सिंह अस्पताल पहुंचे एवं घायलों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना तथा चिकित्सक से बेहतर इलाज
करने की बात कही। जानकारी के अनुसार रविवार शाम 5 बजे गोला थाना अंतर्गत कोरांबे बुध बाजार से ऑटो में बैठकर लगभग 15 लोग अपने गांव भूली जा रहे थे इसी क्रम में भूली गांव के समीप चढ़ाई पर अत्यधिक सवारी होने के कारण ऑटो पीछे की ओर आकर पलट गया जिसमें उसमें सवार भुली गांव के सुलोचना देवी, गोस्वामी बेदिया, पितंबर बेदिया,
दिनबन्धु बेदिया, उर्मिला देवी घायल हो गए जिसमें दीनबंधु बेदिया गंभीर रूप से घायल है जिसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
ऑटो पलटने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल
- Advertisement -