---Advertisement---

हजारीबाग: ब्राउन शुगर और नकद के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

On: May 13, 2025 10:33 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एलिजाबेथ स्कूल के पास से पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 52.95 ग्राम ब्राउन शुगर, 51,300 रुपये नकद, एक पिकअप वाहन और एक हुंडई कार भी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में अंगदेश कुमार, संदीप कुमार, मोनू शेखावत, इमरान खान उर्फ राजा और शाहिद अली शामिल हैं। सभी आरोपी चतरा और हजारीबाग जिलों के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करना स्वीकार किया है।

एसपी ने बताया कि 11 मई की रात गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के एलिजाबेथ स्कूल के पास मिशन ग्राउंड में ब्राउन शुगर की डिलीवरी होने वाली है। सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ अमित आनंद के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस ने पहले से इलाके में घेराबंदी कर दी थी। रात में पहले कार और कुछ देर बाद पिकअप वाहन मौके पर पहुंचे। दोनों वाहनों से उतरे लोग आपस में लेन-देन करने लगे। तभी पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान सभी के पास से अलग-अलग मात्रा में ब्राउन शुगर और नकद रुपये बरामद किए गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now