ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- रामनवमी महोत्सव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च ऊंटरी थाना परिसर से शुरू होकर गोसाईबाग तक गया, फिर बंशीधर मंदिर, बस स्टैंड, अहिपुरवा मोड़, हेन्हों मोड़ होते हुए भवनाथपुर मोड़ पर समाप्त हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल ने नगर क्षेत्र में गश्त की और आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

सोशल मीडिया पर पुलिस की सख्त नजर

डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि रामनवमी पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। किसी भी प्रकार का भड़काऊ या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कंटेंट पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत स्थानीय थाना में संपर्क करें। प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है।

ड्रोन से होगी जुलूस की निगरानी

डीएसपी ने यह भी जानकारी दी कि रामनवमी के मौके पर जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरों के जरिए की जाएगी। इससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सकेगा और किसी भी आपात स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सकेगा।

पुलिस प्रशासन की अपील

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि रामनवमी का पर्व शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जा सके। कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

फ्लैग मार्च में इनकी रही मौजूदगी 

इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह,थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक,महिला थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरूष बल के जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *