---Advertisement---

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, फ्लाइट पकड़ने वाले जरूर ध्यान दें

On: December 26, 2025 12:01 PM
---Advertisement---

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे को देखते हुए राजधानी रांची में तीन दिनों तक विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी। यह व्यवस्था 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा और यातायात नियंत्रण को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।


एयरपोर्ट से लोकभवन तक रहेगा हाई-सिक्योरिटी कॉरिडोर
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान के दौरान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लोकभवन तक के रूट को हाई-सिक्योरिटी जोन घोषित किया गया है। इस मार्ग पर 85 से अधिक प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
इसके अलावा, मुख्य सड़कों से जुड़ने वाली 75 से अधिक बाइलेन को भी चिन्हित कर वहां निगरानी बढ़ाई जाएगी।


ऑटो और ई-रिक्शा पर पूरी तरह रोक


एयरपोर्ट से लोकभवन तक के मार्ग पर तीन दिनों के लिए ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए इस रूट पर 300 से अधिक अतिरिक्त ट्रैफिक जवान तैनात किए जाएंगे।


हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी


राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने हवाई यात्रियों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। 28 दिसंबर की शाम की उड़ानों के यात्रियों को शाम 4:30 बजे से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है। वहीं, 29 दिसंबर की सुबह की उड़ानों के लिए यात्रियों को सुबह 7:30 बजे से पहले एयरपोर्ट पहुंचना अनिवार्य होगा।


गुमला में कार्तिक जतरा, कई केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेता होंगे शामिल


इधर, 29 दिसंबर से गुमला जिले के रायडीह प्रखंड में दो दिवसीय कार्तिक जतरा का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम और राष्ट्रीय एसटी-एससी आयोग के अध्यक्ष फगन सिंह कुलस्ते की उपस्थिति प्रस्तावित है।


समापन समारोह में राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि


30 दिसंबर को कार्तिक जतरा के समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इस अवसर पर कई दिग्गज नेता भी मंच साझा करेंगे, जिनमें केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी शामिल हैं।


प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now