रांची: सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विशाल श्रीवास्तव ने 36 दोषियों को चार-चार साल सश्रम कारावास और दो को 1-1 करोड़ जुर्माने की सजा सुनाई है ꫰ डोरंडा कोषागार से 36.59 करोड़ की अवैध निकासी से जुड़ा यह मामला लंबे समय से चल रहा था ꫰
तीन साल से अधिक की सजा पाने वाले कई आरोपीयों की उम्र 80 से 90 साल के बीच है। चारा घोटाला मामले में कुल 53 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले पर जजमेंट होने के बाद चारा घोटाला से संबंधित सभी मुकदमों पर फैसला आ चुका है।
चारा घोटाला केस – 36.59 करोड़ की अवैध निकासी पर आया फैसला, 36 अभियुक्तों को चार साल की सजा, दो को एक-एक करोड़ का जुर्माना
- Advertisement -