नई दिल्ली: सोमवार सुबह उत्तर भारत समेत देश के 13 राज्यों में घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और दिल्ली सहित कई इलाकों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जिससे सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कोहरे के कारण जगह-जगह सड़क हादसे हुए, जिनमें कई लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश में कोहरे का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। हापुड़ जिले के अनवरपुर क्षेत्र के पास घने कोहरे के कारण करीब छह वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, रविवार को यूपी के अलग-अलग जिलों में कोहरे की वजह से हुए 6 बड़े सड़क हादसों में कुल 22 वाहन आपस में भिड़ गए। इन हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हरियाणा में भी कोहरे ने भारी तबाही मचाई। राज्य के 7 जिलों में 14 अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इन हादसों में कुल 58 वाहन आपस में टकरा गए। दुर्घटनाओं में 11वीं कक्षा की एक छात्रा समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। कोहरे के कारण हाईवे और मुख्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी सुबह के समय दृश्यता लगभग शून्य दर्ज की गई। राजधानी से सटे गुरुग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर गाड़ियों की पार्किंग पर रोक लगा दी है, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और फॉग लाइट का उपयोग करें।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। ऐसे में प्रशासन और पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर हैं, जबकि आम लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
कोहरे का कहर: यूपी-हरियाणा में 80 गाड़ियों की टक्कर, 12 लोगों की मौत











