श्री बंशीधर नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारा छापा, दुकानों के शटर हुए बंद

On: December 12, 2024 3:56 AM

---Advertisement---
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– श्री बंशीधर नगर और रमना प्रखंड में मंगलवार को जिले की फूड सेफ्टी ऑफिसर अंजना रानी मिंज ने अपनी टीम के साथ खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान बंशीधर नगर की दो और रमना की दो दुकानों से कुल पांच उत्पादों के नमूने लिए गए। इधर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के छापामार की सूचना के बाद इलाके में खाद्य पदार्थ बेचने वाले परचून की दुकानों और मिठाई की दुकानों के मालिकों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते शहर में अनेक दुकानों के शटर बंद हो गए।
जांच के लिए नमूने लिए गए उत्पाद
श्री बंशीधर नगर शहर में थाना के सामने श्याम शॉपिंग सेंटर से गजक पट्टी, चचेरिया पुल के निकट मां वैष्णवी शॉपिंग से हल्दी पाउडर और गोलकी पाउडर, रमना में रवि रंजन कुमार की दुकान से बिंगो टेढ़े-मेढ़े, मां भगवती ट्रेडर्स से सेवई जप्त किया गया है।
ये सभी नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम (रांची) भेजे जाएंगे।
फूड लाइसेंस और एक्सपायरी सामान की जांच
फूड सेफ्टी ऑफिसर ने दुकानों के फूड लाइसेंस की जांच की और दुकानों में रखे गए सामानों की एक्सपायरी डेट की भी जांच की। उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिया कि फूड लाइसेंस के बिना कोई भी खाद्य सामग्री की खरीद-बिक्री न करें। साथ ही, एक्सपायरी सामान के रखरखाव और बिक्री पर सख्त मनाही है। यदि दुकानों में ऐसे सामान पाए जाते हैं, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग लोगों के स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण रूप से सजग हैं तथा किसी भी दुकानदार को गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे एफएसएसएआई द्वारा प्रमाणित खाद्य पदार्थों का ही प्रयोग करें तथा उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा,किसी प्रकार के गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की की जाएगी।
इस अभियान में फूड सेफ्टी कार्यालय के विवेक तिवारी, संतोष कुमार और अन्य अधिकारी भी शामिल थे।