रांची: वाई.बी.एन. विश्वविद्यालय की खेल समिति ने राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। विश्वविद्यालय की गर्ल्स फुटबॉल टीम और डीबीएफएसएफ, नामकुम के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच खेला गया, जो सराहनीय रहा।

दूसरा मैच वाई.बी.एन. विश्वविद्यालय की बॉयज़ फुटबॉल टीम और एवरग्रीन क्लब, उलातु के बीच खेला गया, जो रोमांचक मुकाबले के बाद ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

कार्यक्रम का सफल संचालन वाई.बी.एन. विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी श्री सुमित कच्छप एवं खेल समिति सदस्य सुश्री संगीता लकड़ा द्वारा, डीन छात्र कल्याण डॉ. आरती गुप्ता के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।