---Advertisement---

पालकोट: किशोरियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

On: October 6, 2024 11:12 AM
---Advertisement---

विजय मिश्रा


पालकोट (गुमला): आज यानी रविवार को करौंदाबेड़ा स्कूल के फुटबॉल मैदान में सेंटर फॉर कैटालाइज़िंग चेंज के द्वारा किशोरियों के बीच एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।


टूर्नामेंट का उद्घाटन करौंदाबेड़ा स्कूल के फादर एरिक सिस्टर पूनम सोरेन , बाल सरंक्षण  समिति के सदस्य, मुखिया, सहिया , शिक्षक एवं C3 के द्वारा किया गया। इस आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि फादर एरिक ने बताया कि C3 इंडिया के द्वारा यह आयोजन बहुत ही विशेष है क्योंकि इसमें 10-19 साल के किशोरियों को लेकर मैच का आयोजन किया गया। खेल कूद में जुड़े रहने से किशोरियां शारीरिक और मानसिक  रूप से स्वस्थ रहेंगी जिससे उन्हें कम उम्र में विवाह को रोका जा सकता है साथ ही समाज में  व्याप्त लड़का – लड़की के बीच भेदभाव भी समाप्त होगा, एवम किशोरियां सकारात्मक योगदान करते हुए आगे जाकर राज्य स्तरीय खिलाड़ी बनेंगे।


सेंटर फॉर केटालाइजिंग चेंज (C3) विगत 15 वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा, एवं समाज कल्याण विभाग के समनव्य से किशोर- किशोरियों  के  बीच उनके सर्वांगीण विकास हेतु स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी कार्यक्रमों में तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य, पोषण, नशापन के दुष्परिणाम, लड़का- लड़की में  भेदभाव, स्वस्थ जीवनशैली, शिक्षा का महत्व, जीवन कौशल एवं कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक कर उनकी सोच एवं व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाना है ताकि वे एक अच्छे नागरिक के रूप में तैयार हों एवं समाज तथा देश के विकास में योगदान कर सकें।


C3 इंडिया के कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि संस्था के द्वारा 2 प्रखंडों के हर पंचायत में किशोरियों को फुटबॉल का अभ्यास अनुभवी कोच के द्वारा कराया जा रहा है। साथ ही अभ्यास के दौरान उन्हें नशापान, कम उम्र में विवाह के दुष्परिणाम, समाज में व्याप्त लैंगिक असमानता के विषय पर जानकारी के साथ उनका स्वास्थ्य कैसे बेहतर हो इस पर भी जानकारी दी जाती है।  किशोरों  को जागरूक करने का  उद्देश्य यह  है कि समाज में पहले से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को समाप्त करने में किशोर अपनी भूमिका निभा सकें।
गुमला जिला के पालकोट प्रखंड में दिनांक 5 -10-2024 को पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया था जिसमे 28 गावों की टीमों ने भाग लिया था। जिसमें तिलईडीह, भैरोटोली, बंगरु और लावाकेरा की 4 टीम जीत कर द्वितीय राउंड में आए। जिनके बीच आज प्रखंड स्तरीय सेमीफाइनल और फाइनल मैच भैरो टोली और बंगरू के बीच खेला गया  जिसमे भैरोटोली की टीम विजयी रहा।

इस कार्यक्रम में बहुत संख्या में किशोरी एवं उनके माता-पिता, अभिभावक, पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति, सेविका, सहिया तथा C3 की टीम उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now