जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र में एक फुटबॉल खिलाड़ी से चेन लूट की खबर है। फिर से एक बार लूट की घटना से लोगों में खौफ का माहौल कायम हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लिंक रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रहे रामदेव सिंह से दो नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए।
मॉर्निंग वॉकर एसएल दास के अनुसार, रामदेव सिंह प्रतिदिन की तरह सुबह टहल रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक तेज रफ्तार से उनके पास आए। उन्होंने रामदेव सिंह को रोका, पिस्टल दिखाई और उनके गले से चेन छीनकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पाकर पुलिस पहुंची और अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है।
अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने की निंदा, पुलिस पेट्रोलिंग की मांग
लिंक रोड कदमा में सुबह चैन स्नैचिंग घटना की कड़ी निंदा करते हुए मार्निंग वॉकिंग एंड जॉगिंग ग्रुप के प्रमुख सुधीर कुमार “पप्पू” ने अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए मांग की है सुबह के समय लिंक रोड पर काफी महिला एवं पुरुष वॉकिंग करते हैं, पूर्व मै भी लिंक रोड में कई इसी प्रकार की घटना घट चुकी है।

इसीलिए जिला प्रशासन से मांग है कि सुबह के समय सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मोबाइल टाइगर पुलिस एवं पेट्रोलिंग पुलिस की उपस्थिति होनी चाहिए।









