गढ़वा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सदर एसडीएम के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम ‘कॉफ़ी विद एसडीएम’ में अनुमंडल क्षेत्र के फुटवियर (जूता–चप्पल) व्यवसाय से जुड़े डीलरों, उद्यमियों और दुकानदारों के साथ संवाद हुआ।

कार्यक्रम के दौरान व्यवसायियों ने स्थानीय बाजारों में दुकान संचालन, फुटपाथ अतिक्रमण, भीड़–भाड़ वाले क्षेत्रों में उत्पन्न चुनौतियों तथा व्यापार से संबंधित विभिन्न व्यावहारिक समस्याओं को एसडीएम के समक्ष रखा। एसडीएम ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए नागरिक सुविधाओं को सुचारू बनाए रखने, बाजार क्षेत्रों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा प्रशासन–व्यवसायी समन्वय को मजबूत करने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहित करना, सुरक्षित एवं स्वच्छ बाजार वातावरण विकसित करना तथा संवाद के माध्यम से साझा समाधान खोजने का है। कार्यक्रम में व्यापारी हित, लाइसेंसिंग, पार्किंग, सफाई व्यवस्था, सुरक्षा तथा फुटपाथ प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
आइए खुशियां बांटें अभियान में भागीदारी की पेशकश
बैठक में शामिल ट्रेडर्स ने प्रशासन और समाज के संयुक्त प्रयास से चल रही संवेदनशील पहल “आइए खुशियां बांटें” की सराहना करते हुए इसमें अपनी भागीदारी की पेशकश की। व्यवसायियों ने कहा कि वे भी इस मुहिम के तहत जरूरतमंदों तक जूते–चप्पल उपलब्ध कराना चाहते हैं।
एसडीएम संजय कुमार ने सभी व्यापारियों, होलसेलरों और ट्रेड प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी सहभागिता से न केवल सामाजिक संवेदनशीलता बढ़ती है, बल्कि प्रशासनिक–सामाजिक समन्वय भी मजबूत होता है।
बैठक में जामिया फुटवियर के प्रोपराइटर मोहम्मद मिशब उल हक, समाजसेवी राकेश पाल, गरीब नवाज शू स्टोर के प्रोपराइटर मोहम्मद इरफान, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद अरमान, अजहरुद्दीन सहित अन्य उपस्थित रहे और कई महत्वपूर्ण सामाजिक–प्रशासनिक मुद्दों पर अपने विचार रखे।












