6 दिनों से मानगो संकोसाई में हजारों लोग बूंद-बूंद जल को तरसे,एक्सक्यूटिव इंजी०और जूनियर इंजी के खिलाफ केस

ख़बर को शेयर करें।

अभियंताओं की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे मानगो के दो हजार परिवार: विकास सिंह

जमशेदपुर:विगत छः दिनों से मानगों के संकोसाई रोड नंबर 5, कालिका नगर, टीचर्स कॉलोनी, मूर्ति लाईन,मुंडा कॉलोनी, एकता नगर ,जयप्रकाश नगर, अखाड़ा गली, सुभाष कॉलोनी,एवं हयात नगर तथा आसपास के इलाकों में छः दिनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है लगभग 2000 परिवार जलापूर्ति नहीं होने से प्रभावित हो गए हैं । पानी नहीं मिलने के कारण कई लोग पलायन कर गए हैं । भाजपा नेता विकास सिंह ने विभाग के अभियंताओं से मामले की जानकारी लिया अभियंताओं ने बताया कि वाल्ब पूरी तरह टूट चुका है जिसका मरम्मत नहीं किया जा सकता इसलिए उसे कोलकाता से मंगवाने की व्यवस्था की गई है अभी चार से पांच दिन और लगने की संभावना ।

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर को लगे जेल भेजने के नारे

भाजपा नेता विकास सिंह स्थानीय लोगों के साथ जाकर उलीडीह थाना में कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार एवं कनीय अभियंता पंडित महतो के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया । कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता को जेल भेजने के नारे जमकर स्थानीय लोगों ने लगाया ।

संवेदक के साथ सांठगांठ, नहीं होता है मेंटेनेंस!

विकास सिंह ने बताया कि बिना नाम बताने के शर्त पर परियोजना में काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि कामकाजी उपकरण मोटर, वाल्ब, स्टेरिंग ,पैनल बोर्ड आदि का रखरखाव कभी नहीं किया जाता है। बीच-बीच में ग्रीसिंग, मोबिल का बदलाव के साथ-साथ अगर साफ सफाई की जाती और समय समय में इसका मेंटेनेंस किया जाता तो उपकरण कभी खराब नहीं होते । कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता के द्वारा कभी भी संवेदक को उपकरण को सुरक्षित एवं देखरेख करने का निर्देश नहीं दिया जाता है।जैसे तैसे उपकरण को चलाया तब तक जाता है। जब तक वह पूरी तरह तहस नहस नहीं हो जाता । अभियंताओ का मानगो पेयजल आपूर्ति योजना के कार्यरत संवेदक के साथ गहरी सांठगाठ का ही नतीजा है कि सारे कामकाजी उपकरण दम तोड़ रहे हैं ।

विकास सिंह ने थाने में दिए आवेदन में थानेदार से निवेदन किया है की कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार एवं कनीय अभियंता पंडित महतो ने जानबूझकर लोगों को थोड़े से लालच में पानी के बिना प्रताड़ित और परेशान करने का कार्य करते आ रहे हैं। अभियंताओं की गलती का कमी आज लोग विगत एक सप्ताह से भुगत रहे हैं।जिसके पास पैसा है। वे पानी खरीद ले रहे हैं और जिसके पास पैसा नहीं है वें पलायन करने को मजबूर हो गए हैं । लोगों को जानबूझकर परेशान करना प्रताड़ित करना और जो दैनिक जीवन के मूलभूत सुविधा पानी है।जिसे लोग जल ही जीवन कहते हैं। उसपर लापरवाही बरतना लोगों का गला घोटने के समान है इसलिए आईपीसी की धारा 307 के तहत पेयजल स्वच्छता विभाग जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए ।

ये ये थे मौजूद

थाने में मुकदमा दर्ज कराने मुख्य रूप से विकास सिंह, प्रोफेसर यू पी सिंह, राजेश साव,छोटेलाल सिंह, दुर्गा दत्ता,अजय लोहार, मनोज ओझा राम सिंह कुशवाहा, जीतू गुप्ता, श्याम सिंह ,जय मंगल सिंह, शिव शंकर साव,सुशील शर्मा ,सीता देवी, पूनम गुप्ता, संजू देवी, प्यारेलाल शाह, संजीत शर्मा, सुबीर पाल ,परमानंद साव, रीता देवी ,अंजू देवी, लक्ष्मी कुमारी, पंचा देवी, चिंता देवी, रीना देवी, उषा देवी ,रिंकू देवी, शिव कुमारी देवी, सुनील तिवारी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Satyam Jaiswal

Satyam Jaiswal

झारखंड पुलिस को मिलेंगी 3000 से अधिक नई हाइटेक गाड़ियां, हाई स्पीड बाइक की भी खरीदारी

रांची: झारखंड सरकार ने नये पुलिस वाहनों की खरीद के लिए हरी झंडी दी है.…

8 hours

सोपोडेरा कुर्मी टोला आंगनबाड़ी में युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा कुर्मी टोला आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल प्रांगण में एक शव…

8 hours

रांची में होटल ताज के लिए 6 एकड़ भूमि की हुई लीज, नवंबर में हो सकता है शिलान्यास

रांची: राजधानी रांची में होटल ताज खुलने का रास्ता साफ हो गया है. राज्य सरकार…

8 hours

शिक्षकों की नियुक्ति में देरी पर सुप्रीम कोर्ट की झारखंड सरकार को फटकार, कहा- 14 अगस्त तक रिजल्ट जारी करें

रांची: सुप्रीम कोर्ट में सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर दाखिल अवमानना याचिका पर सोमवार को…

8 hours

सीताराम डेरा कालिंदी बस्ती में धर्मांतरण के शक में लोगों का जमकर हंगामा,मकान सील, 12 पुलिस के शिकंजे में

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र कालिंदी बस्ती में एक किराए के मकान में धर्मांतरण के…

8 hours