---Advertisement---

जमशेदपुर: 2 रुपए के लिए दसवीं के छात्र को चापड़ से काट डाला, झाड़ी में मिला शव

On: March 7, 2025 8:00 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: कपाली के कमारगोड़ा में सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी दसवीं के छात्र शिवम कुमार सिंह (20) की महज दो रुपये के लिए चापड़ से काटकर हत्या कर दी गई। उसका शव गुरुवार सुबह कमारगोड़ा के पास झाड़ी में मिला। घटना से आक्रोशित लोगों ने परिजनों के साथ सोनारी-डोबो-कांदरबेड़ा लिंक रोड जाम कर दिया। चार घंटे बाद शाम छह बजे कार्रवाई के आश्वासन पर जाम हटा। इससे पहले शव मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव के पास से मिले कागजात के आधार पर पता सोनारी पाया गया। सोनारी पुलिस से संपर्क करने पर लापता शिवम के बारे में जानकारी मिली। परिजनों को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद शव की शिनाख्त हुई।

जानकारी के अनुसार अपने दोस्त राहुल के साथ जाने के बाद जब शिवम का कुछ पता नहीं चला तो शिवम के दोस्तों ने राहुल से पूछताछ की। इसपर उसने कहा कि वह उसके साथ गया था, लेकिन रास्ते से ही घर लौट गया। इस बीच कुछ लोगों ने बताया कि राहुल ने ही अपने कुछ दोस्तों से कहा था कि देखना कपाली में शिवम की लाश मिलेगी। शक के आधार पर उससे पूछताछ की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now