---Advertisement---

मतदाताओं को जागरूक के उद्देश्य से मतदाता पहचान पत्र के साथ फोटो कार्यक्रम; बिना किसी प्रभाव व पर्लोभन के निष्पक्ष होकर स्व विवेक से मतदान करें : बीडीओ

On: April 6, 2024 4:50 AM
---Advertisement---


शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने जिले में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नए-नए माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित स्वीप कोषांग के तत्वाधान में शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर मतदाता पहचान पत्र के साथ फोटो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड व अंचल कर्मियों के साथ-साथ प्रखंड व अंचल कार्यालय में आए ग्रामीणों ने अपने मतदाता पहचान पत्र के साथ फोटो खिंचवाया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता ने लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सेदारी करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के अलावा अन्य लोगों को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ अदिति गुप्ता ने कहा कि हमारे महान देशभक्त एवं स्वाधीनता सेनानियों के अथक परिश्रम, त्याग एवं बलिदान के फलस्वरुप आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिकल्पना के फलस्वरुप हमारे देश में बेहतरीन लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम हुआ है। इसलिए लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु हम सभी को सभी प्रकार के निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदान हर मतदाता का अधिकार है और मतदान करना पहला दायित्व है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत हमारे देश में पंचायत, नगरीय निकाय, विधानसभा, लोकसभा आदि विभिन्न प्रकार के निर्वाचन संपन्न होते हैं और हम सभी के नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने भागीदारी सुनिश्चित करें।

उन्होंने लोगों से बिना किसी प्रभाव व पर्लोभन के निष्पक्ष होकर स्व विवेक से मतदान करने की अपील की। मौके पर कार्यक्रम में प्रखंड कार्यालय सहायक अनिल सिंह, बीपीओ राजदीप कुमार, सहायक अभियंता उज्जवल कुमार अग्रवाल, कनीय अभियंता रणधीर कुमार, अशोक कुमार, एल ई ओ उषा देवी, जीपीएस विकास जायसवाल, प्रखंड समन्वयक पंचायत राज कौशल कुमार, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक स्नेहा सिंह, पर्यवेक्षिका दीपा कुमारी, शोभा देवी, माया गुप्ता, आरती कुमारी, पंचायत सेवक वीरेंद्र सिंह, सीमा कुमारी, नंदकुमार मेहता, रोजगार सेवक आलोक राज, आनंद विश्वकर्मा, ज्ञान रंजन चतुर्वेदी, मनरेगा लेखपाल नागेंद्र कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर रोहित कुमार, विक्रम कुमार, एमडीएम सेल के अमित कुमार सहित सभी प्रखंड एवं अंचल कर्मी उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत