वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, छह ट्रैक्टर लकड़ी का बोटा व एक जेनेरेटर को किया जब्त, दो मिनी आरा मिल भी किये ध्वस्त

On: November 26, 2023 3:40 PM

---Advertisement---
भास्कर उपाध्याय
हजारीबाग:- कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ढौठवा पंचायत के कोनहर गांव में छह ट्रैक्टर लकड़ी का बोटा को जब्त कर अवैध रूप से संचालित दो मिनी आरा मिल को ध्वस्त करते हुए वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को वन विभाग के अधिकारी ने दल-बल के साथ सुबह लगभग पांच बजे पश्चिमी सहायक वन संरक्षक प्रमंडल पदाधिकारी ए.के. अविनाश परमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान शुरू किया। छापेमारी अभियान में दो मिनी आरा मिल, छह ट्रैक्टर विभिन्न प्रजाति के लकड़ी का बोटा, एक जनरेटर व बड़ी मात्रा में चीरा हुआ लकड़ी जब्त किया। सहायक वन संरक्षक प्रमंडल पदाधिकारी ए.के. अविनाश परमार ने बताया कि कोनहर में अवैध रूप से दो आरा मिल चलाने वालों में कोनहर निवासी कमलेश राणा, दिनेश राणा, अजय राणा, संतोष राणा व मनोज राणा के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा छापेमारी अभियान में सहायक वन संरक्षक पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी ए.के. अविनाश परमार, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सत्येंद्र चौधरी, बरही वन पाल अमर आनंद, वन रक्षी सह प्रभारी वनपाल कटकमसांडी सुजीत टोप्पो, वनरक्षी गोपी पासवान, चेतन राम, निचित महतो, प्रभात लकड़ा, महेश दास, विद्या भूषण, नितिश कुमार महतो, होमगार्ड के जवान व अन्य वन कर्मी शामिल थे। परमार ने बताया की सूचना मिली थी कि कोनहर के जंगलों में मिनी आरामिल स्थापित कर लकड़ी तस्करों द्वारा वनों से विभिन्न प्रजातियों की लकड़ियां काटकर एवं बोटा बनाकर तस्करी की जा रही है। सूचना पाकर छापेमारी दल गठित कर यह कार्रवाई की गई। उन्होने लोगों से अपील किया कि कहीं भी लकड़ी काटने व बेचने का जानकारी मिले तो गुप्त रूप से वन विभाग को सूचित करें, लकड़ी तस्करों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।