वन नेशन वन इलेक्शन मुद्दे पर सरकार रेस में, जेपीसी का गठन, भाजपा के पी पी चौधरी अध्यक्ष, देख सूची
एजेंसी: वन नेशन वन इलेक्शन को लागू करने के लिए सरकार रेस में है जेपीसी का गठन कर दिया गया है भारतीय जनता पार्टी के पी पी चौधरी अध्यक्ष बन गए हैं जबकि कुल 39 सांसदों की टीम इस कमेटी में शामिल है जिसमें लोकसभा के 27 और राज्यसभा के 12 सांसद शामिल होंगे।
जिसमें मुख्य रूप से प्रियंका गांधी अनुराग ठाकुर संबित पात्रा बांसुरी स्वराज मनीष तिवारी सुप्रिया सुले रणदीप सुरजेवाला संजय सिंह मुकुल वासनिक संजय कुमार झा आदि शामिल हैं।
देखें पूरी सूची
- Advertisement -