राॅंची: CID के नए थाना का सोमवार को गठन हुआ। सीआईडी थाना के पहले प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद को बनाया गया है। बता दें कि सीआईडी के नए थाने के गठन को लेकर डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बीते 11 अगस्त को आदेश जारी किया था।
CID के नए थाना का गठन, सीआईडी थाना के पहले प्रभारी बनें ब्रह्मदेव प्रसाद









