---Advertisement---

Ed की रेड पर छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम भूपेश बघेल बोले पंजाब चुनाव में रोकने की कोशिश

On: March 10, 2025 4:38 AM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के 14 ठिकानों पर रेड चल रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि ‘सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है.

अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।’

बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस के पंजाब चुनाव प्रभारी हैं।

बताया जा रहा है प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज (10 मार्च) सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा. उनके बेटे चैतन्य बघेल के यहां भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है.छत्तीसगढ़ की कुल 14 लोकेशन पर ED की छापेमार कार्रवाई चल रही है.

https://x.com/bhupeshbaghel/status/1898946573821714457?t=YGCp45qB9cJ0NQNaenFq4g&s=08

बताया जा रहा है कि भिलाई पदुमनगर वाले घर पर 4 इनोवा में पहुंचे हैं ED के अधिकारी.भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर भी पहुंची ED की टीम।कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाल रही है ईडी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now