छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के 14 ठिकानों पर रेड चल रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि ‘सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है.
अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।’
बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस के पंजाब चुनाव प्रभारी हैं।
बताया जा रहा है प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज (10 मार्च) सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा. उनके बेटे चैतन्य बघेल के यहां भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है.छत्तीसगढ़ की कुल 14 लोकेशन पर ED की छापेमार कार्रवाई चल रही है.
बताया जा रहा है कि भिलाई पदुमनगर वाले घर पर 4 इनोवा में पहुंचे हैं ED के अधिकारी.भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर भी पहुंची ED की टीम।कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाल रही है ईडी।