---Advertisement---

रांची: धुर्वा में पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर

On: July 7, 2024 6:07 PM
---Advertisement---

Ranchi : रांची के धुर्वा में अपराधियों ने पूर्व पार्षद को गोली मार दी. यह घटना रविवार की देर शाम धुर्वा थाना क्षेत्र के धुर्वा बस स्टैंड के पास हुई है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व पार्षद वेद प्रकाश को गोली मार दी. आनन-फानन में वेद प्रकाश को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां वेद प्रकाश की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश को लेकर वेद प्रकाश को गोली मारी गयी है. वेद प्रकाश को छाती और गर्दन में गोली लगी  है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी  मौके पर ही हथियार छोड़कर फरार हो गये. जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ, प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक अनंत ओझा, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, भानु प्रताप शाही, नारायण दास, बिरंचि नारायण, नवीन जयसवाल, नीरा यादव अपर्णा सेन गुप्ता और केदार हाजरा ने अस्पताल पहुंचकर हालचाल लिया साथ ही सरकार को आड़े हाथों लिया.

अपराधियों ने पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह पर उस वक्त हमला किया जब वे रविवार की शाम धुर्वा बस स्टैंड के पास स्थित एक चाय दुकान में बैठे हुए थे. इसी दौरान तीन अपराधी मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. अपराधियों के द्वारा की गयी गोलीबारी में वेद सिंह को तीन गोली लगने की सूचना है. मामले की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी सहित कई पुलिस अफसर अपराधियों की घर पकड़ के लिए प्रयास कर रहे हैं.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now